Hariyali Mahotsava 2022

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के 75 वें वर्ष के अंतर्गत इस महोत्सव के तहत शुक्रवार को हाथरस जिले के सुसायत कला में हरियाली महोत्सव का आयोजन किया गया ।जिसमें विजन ग्लोबल स्कूल के छात्र -छात्राओं व शिक्षक शिक्षकों ने पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया ।हाथरस जिले के सुसायत कला में लगभग 7हेक्टेयर भूमि पर नगर वन बनाने की कार्य की शुरुआत की गई है।यहां के निवासियों के लिए यह बहुत ही गौरव पूर्ण बात है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पर्यावरण ,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेश यादव जी तथा अन्य वन संरक्षक उपस्थित रहे उन्होंने बताया वर्ष 2020-22 के इस हरियाली महोत्सव का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव की भावना के साथ किया । वर्तमान पीढ़ी में वृक्षों के महत्व को समझाने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए किया जा रहा है। श्री यादव जी ने कहा कि पेड़ और जंगल ऑक्सीजन देने के साथ-साथ वायु की गुणवत्ता में सुधार जल और मिट्टी का संरक्षण तथा वन्यजीवों के लिए स्वास्थ्य पर्यावरण उपलब्ध कराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *