विज़न ग्लोबल स्कूल ने दी चौरी चौरा के शहीदों को श्रधांजलि I
अलीगढ़: शाहपुर-मडराक स्थित विज़न ग्लोबल स्कूल में बसंत पंचमी बार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में चौरी-चौरा कांड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी महोत्सव मनाया गया। विज़न ग्रुप के डायरेक्टर मेजर श्री रमेश चाँद ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि चौरी चौरा 4 फरवरी 1922 को हुए जन आंदोलन के लिए याद किया जाता है। आंदोलन से जुड़े और तथ्य उन्होंने बताए और इसके साथ ही शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर विज़न ग्लोबल की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या अग्रवाल ने कहा कि देश को बहुत संघर्षों और बलिदानों के बाद आजादी मिली है। युवा पीढ़ी को अमर शहीदों के योगदान से परिचित कराने के लिए ही चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव की शुरुआत की गई है। इस उत्सव की शुरुआत छोटे बच्चे की तरफ से मां सरस्वती की वंदना से की गई। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। बच्चों ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रधांजलि अर्पित करते हुए एक मन मोहक नाटक प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी हिस्सा लिया।
[wonderplugin_slider id=1]