“Alert Today- Alive Tomorrow” Students making awareness on road safety to wear helmet

अलीगढ़ शाहपुर-मडराक पर स्थित विज़न ग्लोबल स्कूल के 11वीं के छात्रों ने 20 मार्च शनिवार की सुबह स्कूल के सामने अलीगढ़-आगरा रोड पर यातायात नियम जागरुकता अभियान चलाया।जिसमें स्कूली छात्रों ने दो पहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनकर मोटर बाइक चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नही करने, पार्किंग में ही वाहन को खड़ा करने, बाइक पर तीन सवारियां न बैठने, वहीं चार पाहिया वाहन चालकों को कार चलाते हुए सीट बेल्ट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने आदि की जानकारी दी। साथ ही बच्चों ने वाहन चालकों बताया कि सड़क पर दुर्घटना होने से व्यक्तिगत व् पारिवारिक क्षति तो होती है और साथ में इससे देश का भी नुकसान होता है तथा स्कूली छात्रों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों को लेकर शपथ दिलाई। इसके आलावा जो वाहन चालक पूरे नियम से वाहन चला रहे थे उनको फूल देकर सम्मानित किया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *