विज़न ग्लोबल स्कूल में बार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया I जिसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया I
शुक्रवार 18 नवम्बर 22 को बार्षिक स्पोर्ट्स मीट का शुभारम्भ विज़न ग्रुप के चेयरमैन श्री विशाल प्रियदर्शी पाण्डेय जी ने मशाल प्रज्वल्लित कर के किया I तत्पश्चात चारो हाउस ने अपने-अपने ध्वज को लेकर मार्च पास्ट किया और स्पोर्ट्स कार्यक्रम शुरू हुआ I उद्घाटन समारोह के दौरान विज़न कॉलेज के डायरेक्टर (रि०) मेजर श्री रमेश चाँद जी ने कहा कि युवाओं को खेल अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए, क्योंकि यह मनुष्य में टीम भावना, नेतृत्व कौशल और असफलता का सामना करते हुए आगे बढ़ने की क्षमता विकसित करता है। इन खेलों में क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्सा-कसी, कबड्डी, थ्रोबोल, बैडमिटन, एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धात्मक खेलो को शामिल किया गया है। सभी खेलों में विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में आये प्रतिष्ठित मेहमानों द्वारा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया। स्टाफ के सहयोग से प्रिंसिपल संध्या अग्रवाल की देखरेख में सभी खेल संपन्न हुए I